SSC CPO SI Recruitment 2020 || CPO SI 2020 कि तैयारी कैसे करे
SSC CPO SI 2020 Exam की तैयारी कैसे करे -
SSC
CPO SI 2020 – दोस्तों जैसा की आप सभी लोग यह तो जानते ही होंगे की SSC CPO SI का Notification कल SSC के द्वारा जारी कर दिया जा चूका है, और SSC CPO SI Exam Date कुछ ही दिनों के बाद में SSC के द्वारा जारी कर दी जायेगी |
तो इस समय आप लोगो के मन में तरह – तरह के प्रश्न उठ रहे होंगे की इस बार SSC CPO SI भर्ती 2020 की तैयारी आप लोग किस प्रकार करे की आप लोगो का सिलेक्शन सुनिश्चित हो जाए और आप लोगो को सरकारी नौकरी मिल जाए |
![]() |
SSC CPO SI Recruitment 2020 || CPO SI 2020 कि तैयारी कैसे करे |
दोस्तो आज की जो यह हमारी पोस्ट है इसमें हम लोग आपको बताएँगे की आप लोग किस परकार पढ़े की आप लोगो का SSC की इस भर्ती CPO SI 2020 में आप का सिलेक्शन हो ही जाए |
कर्मचारी चयन आयोग यानि SSC के द्वारा SSC CPO के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाता है | इस Online Computer
Based Exam के लिए SSC द्वारा जल्द ही date घोषित कर दी जायेगी |
जानिए SSC CPO SI Exam 2020 महत्वपूर्ण Dates के बारे में –
दोस्तों कल एसएससी के द्वारा एसएससी सीपीओ एस आई भर्ती 2020 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है आइये जानते है इसके लिए कैसे आपको आवदेन करना है और क्या है महत्वपूर्ण तारिक और तिथि –
आवदेन की प्रारम्भिक तिथि – 17-06-2020
आवदेन की अंतिम तिथी – 16-
07-2020
परीक्षा की तिथि ( पेपर 01 ) – 29 -09- 2020 to 05-10-2020
परीक्षा की तिथि ( पेपर 02 ) – 01-03- 2021
- दोस्तों अगर आप लोग सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग से सम्बंधित है तो आप लोगो को इसके लिए 100 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा |
ध्यान देवे – SSC CPO SI के लिए आवदेन करने के लिए आपको आयुसीमा 20 वर्ष होनी चाइये और अधिकतम आयु 25 वर्ष आपकी होनी चाइये |
जानिये SSC CPO SI 2020 के पेपर पैटर्न के बारे में –
SSC CPO SI Paper 01
इस पेपर में आप के वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे जाते है, और यह कुल प्रश्न 200 अंको के होंगे |
General Intelligence and Reasoning – 50 प्रश्न ( 50 अंक )
General Knowledge & General Awareness – 50 प्रश्न ( 50 अंक )
Math – 50 प्रश्न ( 50 अंक )
English कॉम्प्रिहेंशन – 50 प्रश्न ( 50 अंक )
महत्वपूर्ण बिंदु –
01 दोस्तों आपके इस एग्जाम में आपको पेपर के 04 section Question को Solve करने के लिए आपको कुल 2 घंटे का समय दिया जाएगा |
02 पप्रत्येक सही प्रश्न के लिए आपको 01 अंक दिया जाएगा और गलत उत्तर देने पर आपका 0.25 अंक काट लिया जाएगा |
03 आप सभी लोगो को ध्यान में होना चाइये की SSC के CPO SI Exam में Math and English के section काफी महत्वपूर्ण होते है |
04 आप लोग जब एग्जाम दे रहे हो तब सभी प्रकार के टॉपिक को पढ़े और उनसे सम्बंधित प्रश्नों को हल करे |
05 आप जब भी प्रैक्टिस सेट को सोल्वे करे तब प्रश्नों को जल्दी से हल करने के लिए आसन सी ट्रिक्स का इस्तेमाल करे जिससे आप का एक्सम में समय बचेगा |
06 जब भी आप लोग प्रश्नों को हल करने के लिए बैठे या फिर आप लोग प्रैक्टिस सेट को सोल्वे करने के लिए बैठे तब आप लोग timer का इस्तेमाल जरुर से करे |
07 गणित के प्रश्नों को हल करने के लिए आप लोग 10th स्टेज की किताबों का इस्तेमाल करे और उनसे समबन्धित छोटे छोटे Formula को जरुर से और ध्यान से पढ़े |
08 आप लोग जब भी प्रश्न को हल क्र रहे हो तब यदि कोई प्रश्न आपसे हल नही हो रहा हो तो आप लोग तनाव में न आये और उस प्रश्न को स्किप करके अगले प्रश्न पर ध्यान को केन्द्रित करे |
09 जब भी गणित को सोल्वे करे तब – समय और कार्य , प्रतिशतता , ब्याज और लाभ और हनी के प्रश्नों पर अधिक ध्यान केन्द्रित करे |
10 अंग्रेजी के प्रश्नों को हल करते समय आप लोग – Vocabulary, Grammar, Sentence Structure, Synonyms
& Antonyms जैसे section पर थोडा ज्यादा फोकस करे |
दोस्तों उम्मीद है की आप सभी
लोगो को यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा, अगर आप लोगो को यह अच्छा लगा हो तो इसको
अपने दोस्तों के साथ भी जरुर से शेयर कर
देवे |
0 Comments